औपचारिक पत्र का प्रारूप
अवकाश के लिए प्रार्थना-पत्र
सेवा में
प्राचार्य
केंद्रीय विद्यालय
बैरकपुर (थलसेना),
कोलकाता- 700120
विषय : अवकाश हेतु प्रार्थना-पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि कल सायं विद्यालय से आते ही मुझे ज्वर हो गया था। डॉक्टर ने मुझे तीन दिन तक विश्राम करने की सलाह दी है। अतः मैं दिनांक ............. से ................ तक विद्यालय में उपस्थित हो पाने में असमर्थ हूँ।
आपसे प्रार्थना है कि दिनांक .............से ............ तक मुझे अवकाश प्रदान करने की कृपा करें।
(या, मेरा अवकाश स्वीकृत कर मुझे अनुगृहीत करें।)
सधन्यवाद,
आपका / आपकी आज्ञाकारी छात्र / छात्रा
क ख ग
कक्षा- ग्यारह - डी
अनुक्रमांक -18
दिनांक : ...................
संलग्न : चिकित्सा-प्रमाण-पत्र
अनौपचारिक पत्र का प्रारूप
अपने मित्र को जन्म-दिन के उपलक्ष्य में बधाई-पत्र
परीक्षा भवन
केंद्रीय विद्यालय, बैरकपुर (थलसेना),
कोलकाता- 700120
दिनांक: .......................
प्रिय मित्र पंकज
सप्रेम नमस्ते।
आज ही मुझे तुम्हारे जन्मदिन के कार्यक्रम का निमंत्रण-पत्र प्राप्त हुआ। मुझे यह जानकर अत्यंत प्रसन्नता हुई कि गत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी तुम अपना जन्म-दिन बड़े ही धूमधाम से मना रहे हो।
मेरी ओर से तुम्हें जन्म-दिन की शत-शत बधाई !
मैं उस दिन कार्यक्रम में अवश्य सम्मिलित होऊँगा। पूज्य चाचा जी तथा चाची जी को सादर प्रणाम व कमल को प्यार।
तुम्हारा अभिन्न मित्र
मोहन*
*केवल नाम, उपनाम (टाइटिल नहीं)
No comments:
Post a Comment