कहानी
संग्रह की समीक्षा
1
पुस्तक
:- इच्छाधारी लड़की
लेखक
:- डॉ॰ राजेश श्रीवास्तव
प्रकाशक
:- शब्द प्रकाशन, अलीगढ़
मूल्य :- 100 रु
संस्करण
:- 2014
इच्छाधारी लड़की’ कहानी-संग्रह में लेखक ने बारह कहानियों की
रचना की है। सभी कहानियों के कथानकों की विविधता, रचनाकार के
विस्तृत अनुभव,प्रकांड ज्ञान व अत्यंत सूक्ष्म निरीक्षण शक्ति
का परिचय देती है। वे अपने खुले नयन,संवेदनशील हृदय और
सक्रिय कलम से अपनी रचनाओं में स्मरणीयता के साथ-साथ पठनीयता जैसे गुणों को जन्म
देकर हिंदी-जगत के सुधी पाठकवृंद को बरबस अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रहे हैं।
इस कहानी संग्रह की पहली
कहानी ‘इच्छाधारी लड़की’ है। इच्छाधारी
लड़की जैसी अनेक अफवाहें समाज के सभी वर्गों को प्रभावित कर सकती है। इस मनोविज्ञान
का सजीव वर्णन कहानीकार ने इस संग्रह में किया है।इस कहानी संग्रह की दूसरी कहानी ‘आईना’ समझदार लोगों के बीच वैचारिक मतभेद के कारण
पैदा हो रहे झगड़ों की दास्तान है।लेखक ने ‘पलाश के फूल’
कहानी में किसी दूर-दराज गाँव के स्कूल की खस्ता-हालत, वहाँ पढ़ने वाले बच्चों की अनुपस्थिति, सरपंच द्वारा
स्कूल के कच्चे कमरों का दुरुपयोग के बावजूद एक ईमानदारी,आदर्शवादी
और कर्तव्यनिष्ठ संविदा शिक्षक नीरज द्वारा उस स्कूल को नियमित रूप से चालू करने
के लिए उठाई जाने वाली परेशानियों का एकदम यथार्थ चित्रण किया है।
‘ईहामृग’ कहानी में इला के पुत्र पुरुरवा और स्वर्ग
की अप्सरा उर्वशी की प्रेमाख्यान का वर्णन है। इसी प्रकार जहाँ ‘काली घटा’ मुस्लिम परिवार में लड़की के मंगेतर की मौत
पर देवर के साथ दादागिरी से निकाह करने की रिवाज के खिलाफ विरोध है, वहीं ‘ठहरा हुआ समय’ कहानी में
एक विधवा द्वारा पुनर्विवाह करने के लिए अपने आप को तैयार करने का एक मधुर स्वप्न
है। ‘खिड़की के बाहर बादल’ कहानी उस
कॉलेज की कहानी है,जहां सीनियर कक्षाओं के छात्रों द्वारा
जूनियर कक्षाओं से प्रवेश लेने वालों छात्रों की
रैगिंग ली जाने की प्रथा है।
‘प्रारब्ध’ कहानी गीता के दर्शन को उजागर करती है,
जिसके अनुसार मनुष्य को अपने अर्जित कर्मों के साथ-साथ प्रारब्ध का
भी फल भुगतना पड़ता है। ‘सलोनी’ कहानी
में भाषा,कल्प और शैली का एक अभिनव प्रयोग है।
उम्मीद की जानी चाहिए कि हिंदी जगत में
प्राथमिक शिक्षा के उत्थान, स्त्रियों के शोषण,अधिकार की लड़ाई,असमानता, सामाजिक अंधविश्वासों,असामाजिकता के विरोध में विद्रोह के स्वर मुखरित करने वाला यह कहानी संग्रह
पाठकों द्वारा पसंद किया जाएगा।
समीक्षक :
परीक्षा में प्रश्नपत्र में निर्देशित नाम या क ख ग
No comments:
Post a Comment